@kanhaiyakumar - Twitter Profile Analysis
Analysis of 200 tweets by Kanhaiya Kumar, from 29 Sep 2021 to 01 Aug 2022.
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarजिनको भाजपा का नशा चढ़ा हुआ है,
उनको गुजरात में ड्रग्स और नक़ली शराब का कारोबार नहीं दिखता है।
गुजरात के एक पोर्ट पर अबतक 22,000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा जा चुका है। हाल ही में नक़ली शराब के चलते 40 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई।
ख़ैर नशा कैसा भी हो, एक ना एक दिन उतरता ज़रूर है।
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarकाँग्रेस पर कीचड़ उछाल कर यह कमल खिला है,
सवाल है कि इससे आमजन को क्या मिला है?
ज्यों ज्यों बढ़े भाजपाई
त्यों त्यों बढ़ी महँगाई
देशहित के नाम पर बनी सरकार ने दोस्त-हित के सपने को साकार किया है।
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarसाहेब चाय पर चर्चा किया करते थे,
अब थोड़ा दूध घी पनीर चीनी पर भी
चर्चा कर लीजिए।
सुनो देशवासियों,
ईडी तो बहाना है,
महँगाई जीएसटी से
ध्यान भटकाना है।
#SatyagrahaWithSoniaGandhi
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarसाहेब, रेडियो पर मन की बात करेंगे,
सदन में जन की बात नहीं सुनेंगे।
हाय रे, हिप्पोक्रेसी!!
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarभाजपाई और महंगाई एक-दूसरे के पर्यायी बन चुके हैं।
भाजपाई यानि महंगाई॥
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarजब नीति बनाने वाले के दिमाग़ में ही गोबर हो तो उससे “गब्बर सिंह टैक्स” सिस्टम ही बनता है।
पता नहीं GST है कि संविधान,
संशोधन पे संशोधन किए जा रहे हैं,
रोज़गार, व्यापार और आम जन का,
दोहन किए जा रहे हैं,
GST को सरकारी ‘वसूली’ बना दिया है।
#5YearsOfGSTMess
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarभाजपाईयों को ऐसा क्यूँ लगता है कि देश में सिर्फ़ वही समझदार हैं बाक़ी सब मूर्ख हैं, जिन्हें कोई योजना समझ ही नहीं आती। बहुत दुःखद है कि भाजपा अब “भारत जलाओ पार्टी” बन चुकी है। हर बार मनमाना और ग़लत फ़ैसला लेकर समाज के हर तबके को बारी-बारी से सड़कों पर आने के लिए मजबूर करती है।
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarजो एंकर, नेता, मंत्री, ‘अग्निवीर’ के फ़ायदे गिना रहे हैं वो सबसे पहले अपने बच्चों को इस योजना का लाभार्थी बनायें।
मंत्रीजी का बेटा बनेगा बीसीसीआइ में सेक्रेटरी और देश के युवाओं को मिलेगी चार साल की ठेके वाली नौकरी??
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarदेश के किसानों के बाद ये जुमलेबाज सरकार अब देश के जवानों का भविष्य बर्बाद करने के लिए ‘अग्निवीर’ योजना लाई है। युवाओं के सब्र का बांध अब टूट रहा है। सरकार तुरन्त इस योजना को वापिस ले और सालों से लटकी हुई नियमित भर्तियाँ शुरु करे।
#अग्निवीर
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarसरकार बहादुर सूत्रों के हवाले से झूठी ख़बर मत चलवाइए ईडी से पूछताछ का सीधा लाइव प्रसारण करवाइए,
तब तो देश को पता चलेगा कि सरकार कितना क़ानून का पालन कर रही है?
दुनिया भी देखेगी कि कैसे गाँधीजी के देश में गोडसेवादी बुलडोज़र नागरिकों के आवास पर और विपक्ष की आवाज़ पर चल रहा है।
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarआधी रात को
@jigneshmevani80 भाई के साथी ने कॉल करके बताया कि असम पुलिस ज़िग्नेश भाई को पालनपुर गुजरात से गिरफ़्तार करके उनको असम ले जा रही है, ना मोबाइल है उनके पास ना ही हमको कोई एफआईआर की कॉपी दी गई है।
जनता के चुने हुए प्रतिनिधी के साथ ये न्याय?
https://t.co/y8VINyift3
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarपेट्रोल पम्प पर लगे साहेब के बड़े-बड़े पोस्टर का खर्चा भी पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में जुड़ा है।
मतलब सिर्फ़ फ़र्ज़ी शेर को पालना नहीं है, बल्कि पोस्टर लगा कर उसको शेर बताना भी है।
शेरू को शेर बनाना वाक़ई बहुत खर्चीला काम है।
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarऐ मेरे वतन के लोगों,
बैसाखी मनाते वक्त ‘जलियाँ वाला बाग़’ के शहीदों को याद रखना!!
हमारे पुरखों ने देश की आज़ादी के लिए शहादत दी, हमें उस आज़ादी की हिफ़ाज़त करनी है, हमारे घरों, गावों, मुहल्लों और शहरों में नफ़रत और हिंसा के बीज बोने वाले आज के ‘जनरल डायरों’ से।
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarइंडियन पेट्रोलियम लीग(IPL) में आज डीज़ल और पेट्रोल का स्कोर क्या है?
चुनाव का ‘स्ट्रेटिजिक टाइम आउट’ ख़त्म होते ही-
धुआँधार महँगाई की मार,
अबकि बार दो सौ पार॥
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumarदेश में टैक्स के पैसों से पढ़ो तो दिक्कत,
विदेश में खुद के पैसों से पढ़ो तो दिक्कत,
दरअसल इनको पढ़ने से ही दिक्कत है,
लोग अगर कर लेंगे पढ़ाई
तो जुमलों से कैसे बेवक़ूफ़ बनाएँगे नरेंद्र भाई!
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyakumar‘रुपया’ और ‘बहुरूपिया’ में भारी रोचक मुक़ाबला जारी है। नीचे गिरने के मामले में बहुरूपिया अभी भी रुपया से काफ़ी आगे है।